Monday, 30 October 2017

2 चुटकी नमक से सिर्फ 5 मिनट में मोती जैसे चमक उठेंगे आपके दांत



लाइफस्टाइल डेस्क: अगर आप भी पीले दांतों की वजह से लोगों से बात करते समय शर्माते हैं तो आज हम आपके लिए लाए है नमक का ये कारगर ब्यूटी ट्रीटमेंट इस ट्रीटमेंट से आपकी सारी परेशानी दूर हो जायेगा। नमक न आपके दांतों का ध्यान रखता है साथ ही ये आपकी खूबसूरती का भी ख्याल रखता है।

1. च्युइंग गम चबाना सिर्फ मसूड़ों और दांतों की एक्सरसाइज के लिए ही नहीं बल्कि दांतों को सफ़ेद करने के उपाय में भी शामिल है। च्युइंग गम में दांतों का पीलापन हटाने का गुण होता है जो दांतों को चमकदार बनाता है। अगर आपके दांत पीले हैं और आपके पास इनके उपचार के अन्य तरीकों के लिए समय नहीं है तो सिर्फ च्युइंग गम चबाएं और दांत सफ़ेद बनाएं।

2. पानी, बेकिंग सोडा और थोड़ा सा नमक दो हिस्सा बेकिंग सोडा और एक हिस्सा नमक और को टूथब्रश में लेकर ब्रश करें। जहां नमक दांतों को स्वस्‍थ रखता है वहीं बेकिंग सोडा दांतों में चमक लाता है। नमक दांतों में चमक बढ़ाने के साथ ही जर्म्स को मारने का भी काम करता है। नमक से मसूडों से संबंधित परेशानियां भी कम होती हैं।

3. आधा चम्मच बेकिंग सोडा और आधा छोटा चम्मच नमक को आधे गिलास पानी में मिला ले। इस पानी से कुल्ला करने से सांसों की दुर्गंध दूर होती है।

दोस्तों यदि आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और ऐसे ही मज़ेदार पोस्ट पढ़ने के लिए हमे फॉलो करे और कमेंट और लाइक करे ताकि हम आपकी पसंद की पोस्ट लिख सकूँ।

No comments:

Post a Comment

2023 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 7वें आईपीएल मैच कौन जीतेगा?

आईपीएल 2023 का मैच 7 आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच होगा, जो अप्रैल 4 को मेजबान फेरोज शाह कोटला, जिसे वर्तमान में अरुण जेटली स्...