हैल्थ डेस्क: पथरी का सबसे बड़ा वजह है गलत जीवनशैली जिससे हमारे शरीर में अपशिस्ट चीज़ो का स्टर बढ़ता जाता है और अंत में कैल्शियम, यूरिक एसिड, ऑक्सेलिक एसिड और फॉस्फोरस के मिलने से पथरी का जन्म हो जाता है। दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताएँगे जिससे पथरी के पीड़ित रोगी को बहुत ही फायदा मिलेगा। तो आईये जानते है कुछ ऐसे उपाय जिनसे पथरी के रोगियों को आराम मिलता है।
मूली और आंवला: आंवले की पाउडर बनाके उसे मूली के साथ खाईये। मूली के साथ उस पाउडर को खाने से आपको पथरी के दर्द से छुटकारा मिल जायेगा और पथरी बहार निकल आती है।
पपीता: पपीते के पेड़ की जड़ को पीस कर इसे पानी में घोल कर पीने से पथरी अपनेआप बाहर निकल आती है।
नारियल का पानी: इस बीमारी की रोगियों को नियमित तोर पर नारियल पानी का सेवन करना चाहिए। नारियल पानी का सेवन करने से पथरी के रोगियों को बहुत ही जल्द आराम मिलता है।
अगर आपकी जान पहचान में किसी को पथरी है तो ये पोस्ट उन्हें जरूर भेजें।
दोस्तों यदि आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और ऐसे ही मज़ेदार पोस्ट पढ़ने के लिए हमे फॉलो करे और कमेंट और लाइक करे ताकि हम आपकी पसंद की पोस्ट लिख सकूँ।