Friday, 3 November 2017

हाई ब्‍लड प्रेशर वाले क्या करें और क्या नहीं, जानिए विस्तार से


आज कल लोगों को तनाव के चलते कम उम्र में ही उच्‍च रक्‍तचाप यानी की हाई ब्‍लड प्रेशर की बीमारी होने लग गई है। इस बीमारी में रोगी का सिर चकराने लगता है और रोगी के रक्त का दबाव 140/80 से अधिक हो जाता है। हाई ब्‍लड प्रेशर की बीमारी में रोगी घबराहट महसूस करता है और रोगी के आँखों के आगे अंधेरा छाने लगता है।

कुछ लोग सोंचते हैं कि केवल दवाई लेने से ही हाई ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल हो सकता है। लेकिन इससे बचाव के लिये कुछ प्रभावी तरीके भी हैं, जिन्‍हें आजमाने से आप इस बीमारी से सदा के लिये छुटकारा पा सकते हैं। जिन लोगों को हाई ब्‍लड प्रेशर है, उनके लिये यह जानना बहुत जरुरी है कि उन्‍हें इस दौरान क्‍या करना चाहिये और क्‍या नहीं।

हाई ब्लड प्रेशर वाले क्‍या करें और क्‍या नहीं 

तनाव दूर करें

बेकार का तनाव लेना बंद करें। रोज सुबह वर्कआउट, मेडिटेशन और कुछ ऐसे काम करने में मन लगाएं जिससे आपको खुशी मिलती हो। तनाव लेने से पचार तरह की बीमारियां होती हैं।

सोडियम की मात्रा घटाएं

सोडियम की अधिक मात्रा शरीर में पानी भर देती है जिससे हाइ ब्‍लड प्रेशर होने की समस्‍या और पैदा हो जाती है। जो लोग पहले से ही हाइ ब्‍लड प्रेशर के शिकार हैं, उन्‍हें नमक का प्रयोग डाइट में कम करना चाहिये। अचार, नमकीन, सलाद में नमक, पकौड़ा आदि खाने से बचें।

व्‍यायाम करें 
जो लोग व्‍यायाम नहीं करते हैं उन्‍हें हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी जल्‍दी होती है। मोटे लोगों के दिल पर ज्‍यादा प्रेशर पड़ता है और हार्ट ब्‍लॉकेज ज्‍यादा प्रतिशत में होता है। केवल दवाइयां खा कर कुर्सी पर बैठे रहने से हाई ब्लड प्रेशर नहीं ठीक हो सकता।

धूम्रपान छोडें

धूम्रपान करने से ब्‍लड प्रेशर बहुत तेजी के साथ बढ़ता है। जिससे धमनियां कठोर बन जाती हैं और वह रक्त वाहिकाओं को चोट पहुंचाती हैं।

शराब से करें तौबा 
शराब पीने से शरीर में नार्मल तरह से ब्‍लड फ्लो नहीं हो पाता और यह ब्‍लड प्रेशर को भी बढाता है। शराब वैसे भी शरीर के लिये कभी अच्‍छी नहीं रही क्‍योंकि यह विभिन्न अंगों के कार्य क्षमता पर प्रभाव डालती है।

दोस्तों यदि आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और ऐसे ही मज़ेदार पोस्ट पढ़ने के लिए हमे फॉलो करे और कमेंट और लाइक करे ताकि हम आपकी पसंद की पोस्ट लिख सकूँ।

No comments:

Post a Comment

2023 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 7वें आईपीएल मैच कौन जीतेगा?

आईपीएल 2023 का मैच 7 आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच होगा, जो अप्रैल 4 को मेजबान फेरोज शाह कोटला, जिसे वर्तमान में अरुण जेटली स्...