Saturday, 10 March 2018

ऐसे बनाये घर में बॉडी बनाने के लिए प्रोटीन पाउडर

लाइफस्टाइल डेस्क: नमस्कार दोस्तों आपका हमारे चैनल पे स्वागत हैं. दोस्तों आज कल हर नोजवान अपनी बॉडी बनाना चाहता हैं. इसके साथ कसरत के साथ साथ प्रोटीन पाउडर भी खाना परता हैं. लेकिन प्रोटीन पाउडर काफी महंगा होता है साथ ही इसकी कई नुकसान होता हैं. पर हम चाहते है की हमारे घर में ही आसानी से प्रोटीन पाउडर हम बना ले. जैसे की हम आसानी से और ट्रस्ट के साथ खा सके.

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप घर पर कैसे प्रोटीन पाउडर बना सकते हैं. ये काफी सस्ता है और साथ ही आपको इससे कोई नुकसान नहीं होगा. तो इसके लिए आपको जरुरत होगी एक कप बादाम, एक कप जय यानि की ओट्स और एक कप दूध पाउडर, आधा कप चिया के बीज. अगर आप इन चारो को लेकर मैक्सी में आच्छा सा पीस ले और पाउडर बना ले और यह आपका घरेलु आसान प्रोटीन पाउडर तैयार हो जायेगा. इसको खाने के लिए इसकी चार चम्मस आप दूध, दही या सेख के साथ पीले. इससे आपका शरीर सुडोल बनता है और मस्कुलर भी बन जाता हैं. तो दोस्तों ये है घर पर प्रोटीन पाउडर बनाने का उपाय.

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी आच्छी लगी होगी तो प्लीज लाइक और हमें फॉलो जरूर करे. आपका कोई भी सवाल हो तो निच्चे कमेंट जरूर करे धन्यबाद.

Wednesday, 7 March 2018

सुंदर स्त्री से विवाह क्यों नहीं करना चाहिए


लाइफस्टाइल डेस्क: नमस्कार दोस्तों दैनिक खबर में आपका स्वागत है. दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में चाणक्य निति की एक बात बताएंगे जहा उन्होंने ये कहा है सुन्दर स्त्री से विवाह नहीं करना चाहिए. और उसी चाणक्य निति के अंदर में आपको 4 चीजे बताऊंगा और कारण भी है उसके अंदर की क्यों नहीं करना चाहिए तो चलिए जानते है वह कारण.

आधुनिक परिबेश में लोग सफर होने के लिए बोहत सारी नीतिया और सूत्रों का अनुसरण करते है. लेकिन कुछ पुराने विचारोंको के बाते आज भी लोगो द्वारा मानी जाती है. आचार्य चाणक्य ऐसे ही एक महान कूटनीतिक माने जाते है जिनकी बाते आज भी मानी जाती है. चाणक्य ने जीवन में कभी ना हार मानने के लिए चार बाते बतायी थी. में आपको उन चारो चीज़ो को बता देता हूँ और साथ ही स्त्री वाले बात भी बता देता हूँ.

चाणक्य ने कुछ चीज़े बतायी है जिन पर कभी भी पेड़ रखना नहीं चाहिए या पेड़ से ठोकर नहीं मरना चाहिए. वह चीज़े है अग्नि, गुरु, ब्राह्मण, कोव, कुँवारी कन्या, बृद्ध और बालक इन पर कभी भी पेड़ नहीं लगाना चाहिए. इन्हे पेड़ से चुने से आप पर बदकिस्मती का पहाड़ टूट सकता है. ब्राह्मणो के पास ज्ञान और स्त्रियों के पास होती है सुंदरता की शक्ति. ब्राह्मणो के ज्ञान का कभी अनादर नहीं करना चाहिए और स्त्री की सुंदरता का कभी भी उपहास नहीं करना चाहिए. क्यों की ऐसा करने से हम ईश्वर का निरादर करते है. 

सुंदर लड़की से विवाह नहीं करना चाहिए ऐसा नहीं की बिलकुल नहीं करना चाहिए. सुंदर लड़की की एक एक गुण आपको चेक करने पड़ेंगे. लोग आज के समय में सबसे पहले किसी स्त्री की सुंदरता देखते है और 90% लोग सुंदरता देखकर ही विवाह करते है. लेकिन चाणक्य कहते है की ऐसी स्त्री जो केवल सुंदर हो वह बुद्धिमान भी होगी ऐसा नहीं कहा जा सकता है. इस लिए शादी हमेसा आच्छे विचारो की कन्या से करे ना की सुन्दर लड़की से कहने का मतलब यह है किसी भी काम को बिना सोचे समझे करने से असफलता ही आपके हात लगेगी. इस लिए किसी भी काम को करने से पहले एक बार मन में क्यों, क्या और कैसे इससे जुड़े ये सवाल जरूर पुछले अपने मन से उसके बाद वह काम चूरू करे तो असफल होने के चांस आपके कम रहेंगे.

2023 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 7वें आईपीएल मैच कौन जीतेगा?

आईपीएल 2023 का मैच 7 आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच होगा, जो अप्रैल 4 को मेजबान फेरोज शाह कोटला, जिसे वर्तमान में अरुण जेटली स्...